After ODI Series, India to Face England in Upcoming Five test match Series. 18 members test squad has been announced. Rohit sharma and Bhuvneshwar Kumar is out from first Three test match. Whereas, Rishabh Pant is included in the test squad as a backup Wicket-keeper batsman for Dinesh Karthik. Jasprit Bumrah's Fitness is also the main concern for Indian team. On the other Hand, Murali vijay, Cheteshwar Pujara, Kl Rahul is not in good form. Here is 3 Main Reasons which proves India will lose Test Series Against England.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं, रिषभ पन्त को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया का मनोबल थोड़ा गिरा है. स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं. तो वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अब भी संशय है. इसलिए गेंदबाजी आक्रमण भारत का कमजोर दिख रहा है. हालांकि, पहले टेस्ट मैच के परिणाम के बाद सब कुछ साफ़ हो जाएगा. कि टीम इंडिया में इस समय क्या खामियां है. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं वो तीन वजह जिससे टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ सकता है.